Bhajan Name- Ahsan tere Kaise Chukau bhajan Lyrics (अहसान तेरे कैसे चुकाऊं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Maurya
Bhajan Singer – Sandhya Jain
Music Label-
अहसान तेरे कैसे चुकाऊं,
मुझको बता दो श्याम,
कैसे रिझाऊं,
अहसान तेरे।।
तर्ज – सागर किनारे।
ठिकाना नहीं था,
दुनिया में मेरा,
मिला जबसे से मुझको,
सहारा ये तेरा,
दुनिया बदल मेरी,
कही क्यों मैं जाऊं,
अहसान तेरे।।
गमो का अँधेरा,
मिटाया है तुमने,
हारा हुआ था,
जिताया है तुमने,
हारे के सहारे तुम हो,
कैसे भूल जाऊं,
अहसान तेरे।।
अपनी शरण में,
रखना सदा ही,
किरपा की वर्षा,
करना सदा ही,
चौखट पे तेरी अपना,
सर में झुकाऊं,
अहसान तेरे।।
अहसान तेरे कैसे चुकाऊं,
मुझको बता दो श्याम,
कैसे रिझाऊं,
अहसान तेरे।।